…
कितना मुश्किल है नरेंद्र मोदी होना ?
…
इंदौर शहर के विकास के लिए हमारी प्राथमिकताएं 5 S मॉडल पर आधारित है।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता मन्त्र को हर इंदौरवासी द्वारा आत्मसात कर स्वच्छता में नम्बर 1 की उपलब्धि को प्रतिवर्ष नई ऊँचाई पर लेकर जाना है।
इंदौर शहर को स्कूली शिक्षा से लेकर उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में राज्य ही नही अपितु सम्पूर्ण देश में नम्बर 1 बनाना हमारी प्राथमिकता है।
आम नागरिकों की स्वास्थ्य बेहतरी को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को विश्वस्तरीय बनाने हेतु हम कटिबद्ध हैं। हमारा प्रयास रहेगा की स्वास्थ्य सेवाएं न्यूनतम कीमत पर उपलब्ध हो सके।
शहर के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित वातावरण देने हेतु सीसीटीवी बायलॉज़ के द्वारा सीसीटीवी सर्विलांस को बेहतर किया जायेगा।
स्वावलंबन का अर्थ है अपने आप पर निर्भर रहना। इसलिए स्वावलंबन को आत्मनिर्भरता भी कहते हैं। शहर का प्रत्येक नागरिक अपने कार्य स्वयं करे ताकि इंदौर आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम कर सके, इस हेतु विशेष प्रयास किये जाएंगे।
…
…
…
इस कार्य के लिए मुझे आप सभी के सकारात्मक सहयोग की आवश्यकता है ताकि इंदौर शहर को एक मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जा सके। हमारा शहर होलकर काल से ही अर्थव्यवस्था का केंद्र रहा है, वर्तमान समय में भी यह प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में जाना जाता है।
विगत कुछ वर्षों में इंदौर शहर एजुकेशन हब के रूप में उभरा है, IIT एवं IIM से समृद्ध हमारा शहर इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रबंधन में नाम रोशन कर रहा है। अब हमारा लक्ष्य इसे वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रणाली से जोड़कर इसे और भी बेहतर करना है ताकि हमारी भावी पीढियां वैश्विक प्रतिस्पर्धा का सामना कर सके।