महापौर की क़लम🖋️से
नशा मुक्त युवा-सशक्त युवा
नमस्कार इंदौर!
मित्रों! विगत कुछ समय से माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी द्वारा नशामुक्ति के जो प्रयास किये जा रहे हैं उसी के तारतम्य में मैं आप सभी से विनम्र निवेदन स्वरुप नशामुक्ति की मुहीम में जुड़ने का समर्थन चाहता हूँ।
नशा केवल एक व्यक्ति के जीवन को ही नही तबाह करता है बल्कि इसकी चपेट में सम्पूर्ण परिवार आ जाता है। एक व्यक्ति की गलत आदतों का भुगतान पूरे परिवार की खुशियाँ करती है। आज नशे की आसान पहुँच ने युवाओं तक को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। हमें इस विषय पर गंभीर कदम उठाने ही होंगे ताकि हम हमारी युवापीढ़ी को इस बुरी आदत से सुरक्षित रख सके।
बीडी-सिगरेट, तम्बाकू, गुटका पाउच के उत्पाद या फिर शराब का सेवन हो ये सभी हमारे स्वयं तथा देश के विकास के दुश्मन है । 5-10 रूपये में सुलभता से मिलने वाले ये नशे के उत्पाद पूरे दिन में 100-200 रूपये कब खत्म करवा देते हैं, इस बात का आभास ही नही होने देते। 200 रूपये का दैनिक खर्च जो की इन नशीले पदार्थों पर खर्च किया जा रहा है वह महीने का 5 हजार से 6 हजार के करीब और पूरे वर्ष की बात करें तो लगभग 60 हजार के करीब चला जाता है। अगर इन्हीं रुपयों को आप सही जगह खर्च करें तो इतने रुपयों से आप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा, अपने आपको सुरक्षित भविष्य तथा व्यापार- व्यवसाय में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं, किन्तु अफ़सोस की बात है कि आप इस ओर न सोचकर इन नशीले पदार्थों की गिरफ्त में और अधिक फंसते जाते हैं।
इन नशीले पदार्थों के उत्पादक गरीब एवं मध्यम वर्ग को लक्ष्य करके 5, 10, 20रूपये के उत्पाद निर्मित करते हैं ताकि आप इन्हें आसानी से खरीद सकें। हमें इन उत्पादों को नकारकर इन उत्पादकों को करारा जवाब देना है।
शराब का सेवन करने वाला व्यक्ति अपने खून-पसीने से कमाई हुई रकम को शराब में खर्च कर क्षणिक सुख की चाह में अपने स्वयं की और पूरे परिवार की खुशियों का गला घोंट देता है। हमें इस शराब को त्यागना ही होगा ताकि स्वयं तथा परिवार को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सकें।
हमारा आज का युवा वर्ग कल का हमारा भविष्य है जिसे सदमार्ग पर चलते हुए बेहतर शिक्षा ग्रहण कर अच्छी नौकरी या व्यवसाय से जुड़कर राष्ट्र की प्रगति में सहायक बनने की आवश्यकता है, किन्तु बड़े दुःख की बात है कि यह युवावर्ग सिगरेट ,तम्बाकू पाउच, हुक्का बार, शराब एवं ड्रग्स के जाल में उलझकर स्वयं को तथा अपने परिवार के लिए दु:खों का कारण बनता जा रहा है ।
आज हम इस बात की शपथ लेते हैं कि नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए हम प्रतिबद्ध रहेंगे एवं अगर किसी किशोर,युवा या किसी भी व्यक्ति को इन गतिविधियों में लिप्त पाते हैं तो उसे इस नशे के जंजाल से मुक्ति दिलाने में उसकी सहायता करेंगे ।
कोशिश करें कि आप स्वयं के प्रयासों से, कड़े अनुशासन से एवं दृढ़ प्रतिज्ञा से स्वयं नशामुक्त होकर दूसरों को भी नशामुक्त होने में सहायता करेंगे। अगर कहीं कोई कमी आती है या आप पर पुन: नशे की लत हावी होने लगती है, तो आप नशामुक्ति हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर-14446 पर कॉल कर सकते हैं, यह हेल्पलाइन प्रारंभिक परामर्श और शीघ्र सहायता प्रदान करती है। नशामुक्ति के लिये पीड़ित परिवार और व्यक्ति इस नम्बर पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सभी के सम्मिलित प्रयासों से तथा आप सभी के सकारात्मक सहयोग से निश्चित ही नशामुक्त समाज का निर्माण करने की दिशा में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा नशामुक्ति के जो प्रयास किये जा रहे हैं उनमे हम अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे।
धन्यवाद !
आपका मित्र
पुष्यमित्र भार्गव
महापौर, इंदौर